डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना और चांदी में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 136,200 रिकार्ड की गई जबकि मंगलवार को 135,000 थी।
बता दे 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 126,670 जबकि मंगलवार को 125,550 था। वहीं चांदी की 207,400 रिकार्ड की गई है। बता दें कि चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
पहली बार चांदी का भाव MCX पर रु2.5 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह $66 प्रति औंस के आस-पास कारोबार कर रही है। इसके उलट कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी बनी हुई है।






