डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अब वंदे भारत एक्सप्रेस बरनाला रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र ने बरनाला (Barnala) के लोगों की मांग को पूरा करते हुए फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बरनाला में ठहराव को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दी है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
उन्होंने कहा कि बरनाला में वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई स्टॉपेज नहीं था। इसलिए भाजपा के नेता लगातार मांग कर रहे थे कि वंदे भारत एक्सप्रेस का बरनाला में भी स्टॉपेज होना चाहिए। जिसके चलते आज ये फैसला लिया गया है।






