डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने आज 22 जिला परिषदों के 346 जोनों और 153 पंचायत समितियों के 2834 जोनों से सदस्यों के चुनाव के लिए आम चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
आम चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए
इस संबंध में जिला परिषद चुनावों में आप ने 218 जोनों, कांग्रेस ने 62 जोनों, शिरोमणि अकाली दल ने 46 जोनों, बीजेपी ने 7 जोनों, बीएसपी ने 3 जोन और आईएनडी ने 10 जोनों से जीत प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इसी तरह, पंचायत समिति चुनावों में ‘आप’ ने 1529 जोनों, आईएनसी ने 611 जोन, शिरोमणि अकाली दल ने 449 जोन, बीजेपी ने 73 जोन, बीएसपी ने 28 जोन और आईएनडी ने 144 जोन से जीत हासिल की है। जिला परिषद (SAD) और पंचायत समिति के जिलावार नतीजे संलग्न हैं।
पंचायत समिति के नतीजे


जिला परिषद के नतीजे









