डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पठानमाजरा को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आप (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmeet Singh Pathanmajra) को पटियाला कोर्ट ने भगोड़ा करार कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने विधायक की प्रॉपर्टी की लिस्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं अब केस की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बता दे कि हरमीत पठानमाजरा पर एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पठानमाजरा फरार हो गए। वहीं जब पंजाब पुलिस उन्हें पकड़ने करनाल पहुंची तो यहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद पठानमाजरा फरार हो गए। जिसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया चले गए है।






