डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Express: दिल्ली हवाई अड्डे पर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक पायलट ने एक यात्री की पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर ऑफ-ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के पायलट ने एक यात्री से मारपीट की है। इसके बाद एयरलाइन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि घटना के समय पायलट ड्यूटी पर नहीं था। यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में घटना का विवरण साझा किया, जिसमें झगड़े के बाद उसके चेहरे पर खून लगा हुआ दिख रहा था।

सदमे में 7 साल की बेटी
इसके साथ ही उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पायलट की एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें उसकी शर्ट पर खून लगा है। पीड़ित अंकित ने ये भी बताया कि मेरी 7 साल की बेटी ने अपने पिता को पिटते और मेरे खून से सने चेहरे काे देखा। इसके बाद से वह सदमे में है।
एयरलाइन ने कहा, “हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। संबंधित कर्मचारी को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।”






