डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा दौरे के दौरान गांव बदरपुर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई का मौके पर ही समाधान किया।
बता दे कि सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज गांव बदरपुर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बदरपुर के विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और जनता के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त और सरपंच कैंप लगाएंगे। साथ ही बदरपुर में पाइपलाइन के लिए 43.31 लाख रुपये और अन्य विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की स्वीकृति दी।






