डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी से नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर मान ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिले शानदार समर्थन के लिए जहां वोटरों का धन्यवाद किया, वहीं कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों पर जमकर हमला बोला।
जालंधर के नकोदर विधानसभा से विधायक इंद्रजीत कौर मान (Inderjit Kaur Mann) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में मिले समर्थन को लेकर जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों की तुलना में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को प्यार और वोट दिया, जिससे AAP की बड़ी जीत हुई है।

आप को मिले 25951 वोट
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनावों में आप को 25951 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को केवल 19356 वोट, शिरोमणि अकाली दल को 6123 वोट और बसपा को केवल 6128 वोट मिले। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने अकाली दल और बसपा से आगे निकलते हुए 6154 वोट प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को 240 वोट और मिल जाते, तो हम छह और कमेटियां जीत जाते, जिन्हें हम बहुत कम अंतर से हार गए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप को को हराने के लिए विपक्ष ने हर नियम तोड़ दिया है और गुप्त रूप से नापाक गठबंधन बनाए हैं।
विपक्ष पर साधा निशाना
कांग्रेस ने अकाली दल के साथ खुलेआम संयुक्त पोस्टर छपवाए हैं और बसपा के साथ मिलकर चुनाव प्रचार भी किया है। तीनों पार्टियों ने संयुक्त उम्मीदवार उतारे और सीटें आपस में बांट लीं। सभी विपक्षी पार्टियों ने आप के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाया।
इंद्रजीत कौर ने कहा कि मतगणना में हमने सभी विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को बुरी तरह हराया है। जहां ये पार्टियां अपने दम पर चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थीं, वहां उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए गठबंधन किया। सभी लोग आम आदमी पार्टी को हराने के लिए एकजुट हुए थे।






