डेली संवाद, चंडीगढ़। Miss Pooja Punjabi Singer: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर मिस पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर फैली मौत की अफवाहों ने उनके फैंस को कुछ समय के लिए हैरान और परेशान कर दिया। गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि मिस पूजा का निधन हो गया है।
मिस पूजा (Miss Pooja) की मौत की इस झूठी खबर ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा पकड़ ली। हालांकि, खुद मिस पूजा (Miss Pooja) ने सामने आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और अपने खास अंदाज में लोगों को जवाब दिया।

“अभी हम जिंदा हैं”
मिस पूजा (Miss Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बॉलीवुड फिल्म वेलकम के मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा— “अभी हम जिंदा हैं”। इस लाइन के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि वे पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर की, जिसमें वह दो अलग-अलग कॉस्ट्यूम में नजर आईं और फैंस से मजाकिया अंदाज में पूछा कि वह किस लुक में ज्यादा सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो को उनके फॉलोअर्स ने खूब पसंद किया और कमेंट्स में राहत के साथ खुशी भी जाहिर की।
मौत की खबर फर्जी निकली
मिस पूजा (Miss Pooja) ने यह जरूर स्पष्ट किया कि उनकी मौत की खबर कैसे और क्यों फैली, इस बारे में उन्होंने कोई विस्तार से बात नहीं की। हालांकि, उनके इस रिएक्शन के बाद यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई खबर पूरी तरह फर्जी और भ्रामक थी। इंस्टाग्राम पर मिस पूजा के करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ गए।

दरअसल, यह अफवाह फेसबुक पर हरप्रीत सिंह गिल नामक एक यूजर की पोस्ट से शुरू हुई। इस पोस्ट में लिखा गया था— “मिस पूजा गुरु के चरणों में जा विराजे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मिस पूजा इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वाहेगुरू सब पर कृपा करें।” पोस्ट में मौत पर दुख भी जताया गया था। इस संदेश के वायरल होते ही कई लोगों ने बिना पुष्टि किए इसे आगे शेयर कर दिया, जिससे अफवाह और तेजी से फैल गई।
“टल जो- टल जो, ऐनी छेती नीं मरदी मैं
इस फर्जी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर मिस पूजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने पंजाबी अंदाज में लिखा— “टल जो- टल जो, ऐनी छेती नीं मरदी मैं, हम अभी जिंदा हैं”, यानी मैं इतनी जल्दी मरने वाली नहीं हूं, मैं अभी जिंदा हूं। इस कमेंट के आखिर में उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी लगाए, जिससे साफ जाहिर हुआ कि वह इस अफवाह को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रही हैं।
मिस पूजा (Miss Pooja) पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने न सिर्फ पंजाबी गानों में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है। हाउसफुल-3 का मशहूर गाना ‘मालामाल’ और कॉकटेल फिल्म का सुपरहिट गाना ‘सेकेंड हैंड जवानी’ उनकी आवाज से और भी लोकप्रिय हुआ।

फैंस ने राहत की सांस ली
सालों से वह अपने गानों और स्टाइल को लेकर युवाओं के बीच खास पहचान बनाए हुए हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्यूज पर सवाल खड़े हो गए हैं। कई फैंस ने भी कमेंट कर ऐसे झूठे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिस पूजा (Miss Pooja) के फैंस ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि उनका फेवरेट सिंगर पूरी तरह ठीक है और जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। कुल मिलाकर, मिस पूजा ने अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज से यह साबित कर दिया कि अफवाहों से डरने की बजाय उन्हें सही जवाब देना ज्यादा जरूरी है।






