डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। School Timing Changed: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामना रही है। खबर है कि कड़ी ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है जिससे छात्रों ने राहत की सांस ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पटना (Patna) में जिलाधिकारी ने मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि नए आदेश के अनुसार अब सभी स्कूल 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक ही चालू रहेंगे।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेशों के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री-प्राइमरी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे।

छाया घना कोहरा
यह आदेश 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। बता दे कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है जिसके चलते कई सड़क हादसे भी हो रहे है। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।







