डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के जिला जालंधर (Jalandharमें एक बार फिर गोलीबारी हुई है।
गर्दन के आर-पार हुई गोली
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के शाहकोट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गोली युवक की गर्दन के आर-पार हो गई। युवक को तुरंत शाहकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है जो कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक रूटीन की तरह कबाड़ी की दुकानपर काम कर कर रहा था। इस बीच वह वॉशरूम के लिए दुकान से बाहर निकला। तभी किसी ने उस पर गोली चला दी।

पुलिस ने शुरू की जांच
गोली सीधे युवक की गर्दन में लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोली की आवाज पर आस-पास के लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






