DIPS News: डिप्स संस्थान में श्री सुखमनी साहिब जी पाठ आयोजित, नन्हे साहिबज़ादों की शहादत को नमन

Daily Samvad
2 Min Read
DIPS pay homage to the martyrdom of the young Sahibzadas
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: शहीदी दिवस के पावन अवसर पर डिप्स संस्थान में आयोजित श्री सुखमनी साहिब जी पाठ ने पूरे परिसर को श्रद्धा, त्याग और करुणा के भाव से भर दिया। यह पवित्र आयोजन चारों साहिबज़ादों बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी तथा माता गुजरी जी के अतुलनीय, अमर और सर्वोच्च बलिदान को समर्पित रहा।

उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आँखें नम

सर्बंसदानी, साहिब-ए-कमाल, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नन्हे साहिबज़ादों की शहादत का स्मरण करते ही वातावरण अत्यंत भावुक हो उठा। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी शब्द-कीर्तन ने ऐसा समां बाँधा कि सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। छात्रों की मासूम आवाज़ों ने सबके हृदय को झकझोर दिया।

DIPS pay homage to the martyrdom of the young Sahibzadas
DIPS pay homage to the martyrdom of the young Sahibzadas
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर

इस गरिमामयी अवसर पर समाज की अनेक प्रतिष्ठित एवं गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं। पाठ एवं कीर्तन के उपरांत गुरु का लंगर सेवा, समानता और प्रेम भाव के साथ वितरित किया गया। विद्यार्थी भावनाओं से अभिभूत दिखाई दिए और शिक्षक व स्टाफ इस आध्यात्मिक अनुभूति से नतमस्तक नज़र आए।

ये रहे उपस्थित

यह संपूर्ण आयोजन डिप्स संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एम.डी श्री तरविंदर सिंह एवं सीएओ श्री रमनीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री तरसेम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि डिप्स संस्थान शिक्षा, खेलों के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी जड़ों, संस्कृति और विरासत से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन वाहेगुरु के स्मरण और सामूहिक अरदास के साथ हुआ।















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *