डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अपराधियों और गुंडों के हौसले बुलंद हैं। जालंधर के गढ़ा चौक स्थित पार्षद पति कृपाल पाली के ढाबे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में चूर दो युवकों ने पेट्रोल से भरे लिफाफे फेंककर आग लगाने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के गढ़ा चौक में स्थित पार्षद पति के ढाबे पर हमला हुआ है। गनीमत यह रही कि समय रहते आग नहीं लगी, जिससे ढाबे का सामान और वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। ढाबे पर मौजूद पार्षद पतिकृपाल पाली के भतीजे लक्की ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह ढाबे पर बैठा था।
लाटरी स्टाल की पूछताछ
इसी दौरान एक्टिवा पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और एक लाटरी स्टाल के बारे में पूछताछ करने लगे। जब उन्हें इस बारे में जानकारी न होने की बात कही गई तो युवक ढाबे पर मौजूद लड़की से बदतमिजी और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने हाथापाई की और वहां से भाग गए।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
कुछ समय बाद दोनों युवक दोबारा लौटे और लिफाफों में पेट्रोल भरकर ढाबे की ओर फेंकते हुए आग लगाने का प्रयास किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।







