Punjab: बागी अकालियों की पार्टी में टूट, अकाली दल के प्रधान ने दिया इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल (पुनर-सुरजीत) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के प्रधान और तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Daily Samvad
3 Min Read
Resign
Highlights
  • पंथक राजनीति को झटका
  • ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पार्टी पद से दिया इस्तीफा
  • नेताओं की बयानबाजी बनी वजह
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: शिरोमणि अकाली दल (SAD) (पुनर-सुरजीत) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के प्रधान और तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

नेताओं की बयानबाजी से नाराज

उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की लगातार विवादित और गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी पर नाराजगी जताते हुए यह फैसला लिया। सूत्रों से पता चला है कि मीटिंग में उन्होंने इस्तीफा रखा था।

Shiromani Akali Dal
Shiromani Akali Dal

बताया जा रहा है कि नेताओं की बयानबाजी से नाराज थे। हालांकि, पार्टी ने अभी स्वीकार नहीं किया है। उधर, गुरप्रताप सिंह बडाला ने इस्तीफा पेश नहीं किया था। उन्होंने कहा कि वह अयाली भी उनके साथ है।

पार्टी की अध्यक्षता में दिलचस्पी नहीं

दो दिन पहले मनप्रीत सिंह अयाली, जो पुनर-सुरजीत में शामिल थे, उन्होंने कहा था कि वह किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं। उनकी श्री अकाल तख्त पर ड्यूटी लगाई गई थी, जिसे वह निभा रहे हैं। पता चला है कि वह नेताओं की बयानबाजी से आहत थे। हालांकि, गुरप्रताप सिंह बडाला ने इस्तीफा पेश नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर

सूत्रों के मुताबिक बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने दोहराया कि उन्हें पार्टी की अध्यक्षता में पहले भी कोई दिलचस्पी नहीं थी और अब भी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक अकाली दल पुनर-सुरजीत की बैठक काफी हंगामेदार रही। हालांकि, इसके बाद में वह मीडिया से भी रूबरू हुए थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई बात नहीं की थी।

Giani Harpreet Singh
Giani Harpreet Singh

अकाली दल से अलग बनाई थी पार्टी

2024 लोकसभा चुनाव हार के बाद शिरोमणि अकाली दल में असंतोष खुलकर सामने आया था। जून के अंत में (25-26 जून) करीब 60 वरिष्ठ नेताओं ने चंडीगढ़ में सुखबीर बादल की बैठक का बहिष्कार किया और जालंधर में अलग बैठक की।

यहां सुखबीर से इस्तीफे की मांग की गई और पार्टी में बदलाव की जरूरत बताई। एक जुलाई को अकाल तख्त से “अकाली दल बचाओ लहर” शुरू करने की घोषणा। 15-16 जुलाई को औपचारिक रूप से शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर लॉन्च की गई। पूर्व MLA गुरप्रताप सिंह वडाला को संयोजक बनाया गया।















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *