Punjab News: पंजाब में अमृतसर समेत 3 शहरों में शराब-मीट और तंबाकू पर लगा प्रतिबंध, सभी ठेके और मीट की दुकानें होगी बंद

इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य आवाजाही के सार्वजनिक इंतजाम सरकार की तरफ से किए जाएंगे, ताकि वहां पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न आए। इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीली चीजों के बिकने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann
Highlights
  • सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन तख्त पंजाब में
  • आस्था के केंद्र और पवित्र शहर का दर्जा दे दिया गया
  • शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Three City Holy City Status CM Bhagwant Maan Live Update – पंजाब की तीन शहरों में अब शराब-मीट और तंबाकू उत्पाद को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन तीनों शहरों में शराब के ठेके और मीट की दुकानें बंद होंगी। इसके साथ रही किसी भी दुकान पर तंबाकू से संबंधित प्रोडैक्ट नहीं बिकेगा। यह फैसला सरकार ने लिया है।

पंजाब (Punjab) सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को पवित्र शहर (Holy City) का दर्जा देने का फैसला लागू कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 21 दिसंबर को सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव होकर दी।

Threat To Blow Golden Temple
Golden Temple

सीएम बोले-परमात्मा का शुक्रगुजार हैं

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने बताया कि इस फैसले का ऐलान सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में किया गया था। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति प्रदान की।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन तख्त पंजाब में स्थित हैं। इनमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो और तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब शामिल हैं। अब इन तीनों शहरों को आधिकारिक रूप से आस्था के केंद्र और पवित्र शहर का दर्जा दे दिया गया है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann

इन शहरों में चलेंगी शटल बसें

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य आवाजाही के सार्वजनिक इंतजाम सरकार की तरफ से किए जाएंगे, ताकि वहां पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न आए। इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीली चीजों के बिकने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।

सीएम मान ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये तीनों शहर हमारे सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सभ्याचारिक विरसे के भी बहुत बड़े केंद्र हैं। मैं सारी सिख संगत को बधाई देता हूं। यह पवित्र शहरों वाला फैसला बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *