डेली संवाद, बांग्लादेश। Bangladesh Violence: बांग्लादेश (Bangladesh) इस समय हिंसा की आग में जल रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश में एक और नेता पर हमला हुआ है जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विरोधी नेता पर हमला
मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) में एक और शेख हसीना विरोधी नेता पर हमला हुआ है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुलना में सोमवार दोपहर 12 बजे नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर को घर में घुसकर गोली मार दी गई।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
दरअसल, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि बीएनपी के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब शिकदर को सोमवार को सिर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आर-पार निकली गोली
पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में उनकी हालत काफी नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों ने बाद में बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधिकारी अनिमेष मंडल ने कहा कि गोली उनके एक कान के पास से घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई।

बता दे कि पिछले हफ्ते कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। उस्मान हादी की हत्या के बाद खूब हिंसा मची और वहां मजबूत होते कट्टरपंथियों ने सरकार को शनिवार को ही 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था।






