डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक प्राइवेट अस्पताल से महिला की लाश गायब होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक निजी अस्पताल से मृतक महिला की डेडबॉडी गायब हो गई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में एक निजी अस्पताल से मृतक महिला की लाश गायब हो गई है जिसके चलते मृतक के परिवार द्वारा अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया गया। परिवार के लोग डेड बॉडी के लिए अस्पताल के अंदर धरने पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं मृतका के परिवार ने आरोप लगाए हैं कि या तो महिला के शव की अदला बदली कर दी गई है या उसके अंग निकालकर बेच दिए गए हैं। दरअसल बीते दिनों मृतक महिला जसबीर कौर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी उम्र 72 साल थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बॉडी को मॉर्च्युरी में रखा था
परिवार ने बताया कि महिला के दोनों बेटे विदेश में है, जिसके कारण उनके अंतिम संस्कार में समय लगना था। परिवार ने इसके कारण डेड बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवा दिया था। वहीं सोमवार यानी आज शव लेने पहुंचे तो वहां डेड बॉडी गायब बताई गई। जिसके बाद परिवार द्वारा वहां जमकर हंगामा किया गया।
वहीं दूसरी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि मैनेजमैंट ये जांच कर रही है कि किस स्तर पर गलती हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं जानकर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लेकर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






