डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: पंजाब के जालंधर में मैक चॉइस टूल फैक्ट्री (Mac Choice Tool Factory) में एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चाबियों से भरा एक बड़ा कैंटर गिर गया
जानकारी के अनुसार, जालंधर (Jalandhar) धोगड़ी रोड पर मैक चॉइस टूल के नाम से फैक्ट्री है, जिसके संचालक केशव शूर बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री में काम के दौरान चाबियों से भरा एक बड़ा कैंटर अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 कर्मचारी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मृतक महिला की पहचान सिम्मी के रूप में हुई है, जो महज 10 दिन पहले ही फैक्ट्री में नौकरी पर लगी थी। परिजनों ने बताया कि सिम्मी के पति का पहले ही निधन हो चुका है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं अभी 2 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों में से दो की हालत बेहद नाजुक
वहीं फैक्ट्री का स्टाफ अस्पताल पहुंचा। लेकिन फैक्ट्री मैनेजर ने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में से दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

एसएसपी हरविंदर विर्क ने बताया कि अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में थाना प्रभारी पहुंच गए हैं और मृतक लोगों के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।







