डेली संवाद, कोरबा। Crime News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
अक्षय गर्ग की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उन पर कार सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
गंभीर रूप से घायल गर्ग को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी मुताबिक आज सुबह जब अक्षय गर्ग अपनी PMGSY सड़क निर्माण साइट पर मौजूद थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर आए तीन लोगों ने उन पर चाकू और टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गहरे घाव लगे
इस हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में डर का माहौल है।






