डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में सर्दी और कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की दोहरी मार पड़ रही है। अमृतसर में एक्यूआई 224, बठिंडा में 241 और जालंधर में 201 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
आपको बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ में कल देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण दृश्यता कम है। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और सुबह-शाम को घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब में 27 दिसंबर तक घना कोहरा रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर की रात और सुबह तथा 25 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।






