डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना और चांदी में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार यानि 23 दिसंबर को सोना 138,098 रुपए और चांदी 2,15,503 रुपए में बिक रही है।
बता दे कि बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार (23 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
MCX पर सोने के वायदा भाव 138,098 रुपए, जबकि चांदी के भाव 2,15,503 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। इसमें 2631 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 2,14,498 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,16,596 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत 138,098 रुपये दर्ज की गई है। इसमें 1354 रुपये प्रति किलो की तेजी है। सोने ने अब तक 137,826 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 138,381 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।






