डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Jalandhar News: पंजाब सरकार ने जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में सस्पैंड चल रही बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर को बहाल कर दिया। सरकार ने हरप्रीत कौर को बहाल करते हुए कपूरथला नगर निगम में पोस्टिंग के आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) में तैनात रहीं बिल्डिंग इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर को सरकार ने बहाल कर दिया है। हरप्रीत कौर पर एक विधायक के लिए पैसा मांगने का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
आपको बता दें कि पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सरकार ने हरप्रीत कौर को बहाल करते हुए कपूरथला नगर निगम (Kapurthala Municipal Corporation) में बतौर इंस्पैक्टर नियुक्त कर दिया है।







