डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर के युवक की पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है पाकिस्तानी रेंजर्स ने जालंधर के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तान में प्रवेश
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के शाहकोट क्षेत्र के भोयपुर गांव के रहने वाले भारतीय युवक शरनदीप सिंह ने कथित तौर पर भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश किया। जिसके बाद पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने किन परिस्थितियों में सीमा पार की। घटना की जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है। दूसरी ओर, शरनदीप के पिता सतनाम सिंह ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने युवक की हथकड़ी लगी तस्वीर जारी की है। अधिकारियों का कहना है कि युवक को कसूर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सहजरा में पकड़ा गया है जो कसूर जिला का सीमावर्ती गांव है। शुरुआती पूछताछ के बाद, रेंजर्स ने युवक को कानूनी कार्यवाही के लिए गंडा सिंह पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है।







