डेली संवाद, अमृतसर/जालंधर। Punjab Amritsar MTP Notice Issue: पंजाब के अमृतसर के एक एमटीपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस एमटीपी के खिलाफ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो और स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस अफसर (CVO) की टीम ने कार्रवाई शुरू की है।
अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) के एमटीपी नरिंदर कुमार (MTP Narinder Kumar) के खिलाफ एक पुराने मामले में जहां पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने जांच फिर से खोल दी है, वहीं जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर ने नया आदेश जारी किया है।

डायरेक्टर से शिकायत के बाद जांच
पंजाब (Punjab) के स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर (Director Local Government Department Punjab) के आदेश पर चीफ विजीलैंस अफसर (CVO) कुलविंदर सिंह और उनकी टीम ने एमटीपी नरिंदर कुमार के खिलाफ जांच तेज कर दी है। आरोप है कि एमटीपी नरिंदर कुमार पिछले कई साल से अमृतसर में नौकरी कर रहे हैं और अवैध कालोनियों और निर्माणों को बढ़ावा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर से एमटीपी नरिंदर कुमार के खिलाफ तथ्यों और सबूतों के साथ शिकायत की थी। इस शिकायत पर एमटीपी को कई बार नोटिस जारी हुआ। लेकिन एमटीपी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

सीवीओ से की मुलाकात
इसके बाद 24 दिसंबर यानि आज आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने चीफ विलीजैंस अफसर कुलविंदर सिंह और और विजीलैंस अफसर से चंडीगढ़ में जाकर फिर मुलाकात की और जांच की प्रगति रिपोर्ट हासिल की। करणप्रीत सिंह के मुताबिक सीवीओ ने एमटीपी नरिंदर कुमार को तलब किया है।
आऱटीआई एक्टिविस्ट द्वारा की गई शिकायत में एमटीपी नरिंदर कुमार पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अमृतसर में बिल्डिंग 32 कैनेडिएन एवेन्यू को सील करने के बाद दोबारा खोला दिया। जबकि जिन कमियों को बताकर इस इमारत को सील किया गया था, वह कमी दूर नहीं है। इस इमारत को खोलने के लिए मोटा खेल किया गया।

इन इलाकों में अवैध निर्माण
इसी तरह एमटीपी नरदिंर कुमार पर आरोप है कि नावल्टी रोड, वीर एंक्लेव नजदीक मेडिसिटी अस्पताल जोकि रामबाग पुरातत्व विभाग के अधीन आते हैं, वहीं कई कामर्शियल इमारतें बनने दी गई। इसके अलावा माल रोड पर टीएमबी वाली बिल्डिंग को भी गलत तरीके से बनवाया। जबकि इस इलाके में कोई निर्माण नहीं हो सकता है। इन शिकायतों पर एमटीपी नरिंदर कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
करणप्रीत के मुताबिक एक पुराने मामले में भी एमटीपी नरिंदर कुमार के खिलाफ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भी जांच फिर से शुरू कर दी है। जिससे आने वाले दिनों में एमटीपी पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है। उधर, डेली संवाद की टीम ने इस संबंध में एमटीपी नरिंदर कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर एमटीपी नरिंदर कुमार अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो WhatsApp 9888190945 पर फोन या मैसेज कर सकते हैं।








