डेली संवाद, बिहार। Crime News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिन दहाड़े भाजपा नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई ही जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा के एक स्थानीय नेता की उनके घर के बाहर ही अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बूथ अध्यक्ष थे मृतक
वहीं मृतक की पहचान 30 वर्षीय रूपक कुमार के रूप में हुई है, जो भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि वह खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इस दौरान रूपक को तीन से अधिक गोलियां लगीं। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव के ही पप्पू चौधरी नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है, जो JDU से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।






