डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोना-चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। गुरुवार, 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन भी सोने की कीमतों में उछाल जारी है।
गुड रिटर्न के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तो 24 कैरेट सोना 1,39,400 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में तो सोने की कीमत 1,39,860 रुपये तक पहुंच गई है। इस साल सोना करीब 74 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,525.96 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 25 दिसंबर को तेजी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में चांदी 2,34,000 रुपये (प्रति किलो) के रेट पर बिक रही है। चांदी की दाम लगातार 2 लाख रुपये से ऊपर बने हुए है।






