डेली संवाद, चंडीगढ़। PR In Abroad: आज के देश के ज्यादातर लोग विदेश की तरफ अपना रुख करते है और वहां जाकर नागरिकता हासिल कर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है।
बता दे कि आए दिन भारत से कई लोग विदेश जाते है। वहीं अगर आप भी विदेश जाकर वहां की नागरिकता हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीन कई देशों में Citizenship by Investment (CBI) प्रोग्राम के तहत कम निवेश पर नागरिकता हासिल की जा सकती है। इनमें से कई विकल्प 1 करोड़ रुपये से भी कम निवेश में उपलब्ध हैं। जिससे लोगों को काफी फायदा होता है।
इन प्रोग्राम्स की खास बात यह है कि ये तेज, कानूनी और बिना वहां रहने की अनिवार्यता वाले हैं, यानी आपको अपने देश से शिफ्ट होने की जरूरत नहीं।
टॉप 5 सबसे सस्ते देश
1. डोमिनिका
न्यूनतम निवेश: लगभग 80-85 लाख रुपये (डोनेशन ऑप्शन)।
फायदे: 140+ देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल, तेज़ प्रोसेसिंग (3-6 महीने), कोई रेजिडेंसी की जरूरत नहीं। कैरेबियन की खूबसूरत लोकेशन और टैक्स बेनिफिट्स भी।
2. एंटीगुआ और बारबुडा
न्यूनतम निवेश: लगभग 76-85 लाख रुपये।
फायदे: 150+ देशों में वीजा-फ्री एक्सेस (यूके और यूरोप सहित), परिवार के लिए अच्छा विकल्प, सिर्फ 5 दिन की विजिट जरूरी (5 साल में)।
3. ग्रेनाडा
न्यूनतम निवेश: लगभग 95 लाख से 1 करोड़ रुपये।
फायदे: यूएस E-2 वीजा का एक्सेस (अमेरिका में बिजनेस और रहने का अवसर), 145+ देशों में वीजा-फ्री, परिवार सहित आवेदन आसान।
4. सेंट लूसिया
न्यूनतम निवेश: लगभग 76-90 लाख रुपये।
फायदे: खूबसूरत कैरेबियन लोकेशन, कोई ग्लोबल टैक्स नहीं, 140+ देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल, प्रोसेसिंग 4-5 महीने।
5. वानुअतु
न्यूनतम निवेश: लगभग 1 करोड़ रुपये।
फायदे: दुनिया का सबसे तेज़ CBI प्रोग्राम (60 दिन में नागरिकता), एशिया-पैसिफिक में अच्छा एक्सेस, टैक्स हेवन।







