डेली संवाद, चंडीगढ़। Bomb Threat: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ (Chandigarh) के जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।
मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-43 में स्थित जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया है। वहीं धमकी की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गईं है। किसी को भी कोर्ट के अंदर जाने की इजाजत नहीं है, फिलहाल कोर्ट परिसर के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने पूरे परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया है।
एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोर्ट परिसर के अंदर भी तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी ई मेल के माध्यम से आई है। मेल में धमकी देने वाले ने ड्रोन के जरिए बम ब्लास्ट कर कोर्ट को उड़ाने की बात कही है।






