डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के विवादों में फंसे रिची ट्रेवल्स (Richi Travels) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के रिची ट्रेवल्स का मालिक करोड़ों की ठगी का शिकार हो गया है जिसको लेकर उसने पुलिस के बाद शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में रिची ट्रैवल्स (Richi Travels) के मालिक सतपाल मुल्तानी के साथ 5.54 करोड़ रुपए की ठगी हो गई है। ठगी करने वाले आरोपियों का नाम दिल्ली निवासी मोहित गोगिया और भारत छाबड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बैंक से वन टाइम सेटलमेंट (OTS) करवाने के नाम पर यह ठगी की है।
436 मरले का प्लॉट गिरवी रखा
सतपाल मुल्तानी ने पुलिस को बताया कि उसके पार्टनर सुखविंदर सिंह ने करीब 10 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज लिया था। इस कर्ज के बदले परागपुर के पास जीटी रोड स्थित करीब 436 मरले का प्लॉट गिरवी रखा गया था, जबकि वे खुद बैंक के गारंटर थे। इसके बाद पार्टनर धोखा देकर अमेरिका (America) चला गया, जिसके बाद बैंक लगातार कर्ज की वसूली के लिए दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं कर्ज से छुटकारा पाने के लिए वे अपने एक परिचित के जरिए दिल्ली में मोहित गोगिया से मिला। मुल्तानी ने बताया कि मोहित गोगिया के दिल्ली स्थित दफ्तर में उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से करवाई गई, जिसने खुद को राज्यसभा सदस्य बताया। आरोपियों ने दावा किया कि बैंक ने उसे वन टाइम सेटलमेंट के लिए अधिकृत किया है।
वॉट्सऐप पर भेजा नो-ड्यूज सर्टिफिकेट
इसी भरोसे में आकर उसने आरोपियों के बताए गए खाते में 5 करोड़ 54 लाख 17 हजार 318 रुपए ट्रांसफर कर दिए। वहीं रकम लेने के बाद आरोपियों ने वॉट्सऐप पर बैंक की ओर से जारी किया गया नो-ड्यूज सर्टिफिकेट भेज दिया और कहा कि एक महीने के भीतर बैंक से सभी दस्तावेज मिल जाएंगे। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी जब कोई कागजात नहीं मिले तो मुल्तानी बैंक पहुंचा।

इस दौरान बैंक अधिकारियों ने साफ किया कि ऐसा कोई नो-ड्यूज सर्टिफिकेट जारी ही नहीं किया गया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद सतपाल मुल्तानी ने थाना-7 में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर दिल्ली निवासी मोहित गोगिया और भारत छाबड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






