डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: बीते कई दिनों से सोने और चांदी में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है जिसके चलते खरीदने वालों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। वहीं आज भी दामों में बंपर उछाल आया है।
चांदी में जोरदार उछाल
बता दे कि 26 दिसंबर यानि शुक्रवार को चांदी में जोरदार उछाल देखा गया है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में 8000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा तेजी है। वहीं सोने में भी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि ये चांदी जितनी नहीं है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स (MCX) में 10 ग्राम सोने की कीमत 139,225 रुपये चल रही है। इसमें 1128 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। सोने ने अब तक 138,574 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,39,285 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 2,32,089 चल रही है। इसमें 8609 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 2,24,374 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,32,741 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।






