डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana MC House Meeting: पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में आज नगर निगम की हाउस मीटिंग चल रही है इस बैठक में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। पार्षद ने मेयर और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर बड़े आरोप लगाए गए है।
बता दे कि आज नगर निगम लुधियाना (Ludhiana) में हाउस की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाउस में पहले जीरो ऑवर हो और उनके इलाके की समस्याएं सुनी जाएं।

पहले एजेंडे पर होगी चर्चा
वहीं मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा कि पहले एजेंडे पर चर्चा होगी और उसके बाद जीरो ऑवर होगा। इसके बाद कांग्रेसियों ने इस बात का जमकर विरोध किया और उन्होंने आरोप लगाया कि हाउस को मेयर की जगह आम आदमी पार्टी के विधायक चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इसक दौरान MLA बग्गा ने मेयर से मांग की है कि हाउस की बैठक महीने में एक बार हो। वहीं विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा समय दिया जाए। अब हाउस में जीरो ऑवर शुरू हो गया है। पार्षद अपने इलाके की समस्याओं को उठा रहे हैं।

निगम की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव
इसके साथ ही हाउस में टेबल एजेंडे के तौर पर निगम की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्षद सुखदेव बावा का कहना है कि सफाई सेवक तक हमारी बात नहीं सुन रहे। उन्हें कुछ कहो वह कहते हैं कि AAP के वॉलंटियर के पास जा रहे हैं। हमारी बात नहीं सुनी जानी तो हमारा इस्तीफा ले लो।






