डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के SSP विजिलेंस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) के SSP विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाद किसी सीनियर IAS अफसर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
यह मामला करोड़ों से जुड़े किसी मामले की जांच से जुड़ा है, जिसमें जांच पर सवाल उठ रहे थे। अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में 55 करोड़ के टेंडर में विकास का कोई काम नहीं हुआ।
उसकी एवज में करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। यह करोड़ों रुपया कई लोगों में बांटा गया। इसकी शिकायत सरकार तक पहुंची थी। इसी के चलते कार्रवाई की गई है।







