डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: वैश्विक बाजार में उथल-पुथल और निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश ने कीमती धातुओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। सोने के बाद चांदी ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
MCX पर चांदी की कीमतों में कुछ ही घंटों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी की कीमतें नए उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं और पहली बार 2,40,935 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई हैं।

ह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं सोने की कीमतों में भी तेजी जारी है, हालांकि इसकी रफ्तार धीमी है। सोने की कीमतें रु1.42 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गई हैं। इन दोनों धातुओं ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इतिहास रच दिया है। चांदी ने पहली बार 75 रुपये प्रति औंस का आंकड़ा पार किया, जबकि सोने का भाव 4,550 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया।






