डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में अभी अभी जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके के मुख्य बाजार में स्थित विपन ज्वैलर्स के दुकान में लूट की कोशिश की गई। सुनार की दुकान पर दो युवक आए और पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश की। दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए मुकाबला किया, इस दौरान लुटेरों की पिस्तौल से गोली नहीं चली और लुटेरे भाग खड़े हुए।
जालंधर (Jalandhar) में फिर से लूट की कोशिश की गई है। जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में अभी नशा तस्करों की गुंडागर्दी का मामला शांत भी नहीं हुआ कि शनिवार शाम को ज्वैलर्स की दुकान को लूटने दो लोग पहुंच गए। ज्वैलर्स विपन (Vipan Jewellers Jalandhar) के मुताबिक दो लोग मुंह ढककर उनकी दुकान में आए। उन्होंने ब्रेसलेट दिखाने को कहा।
पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश
विपन ज्वैलर्स के मालिक के मुताबिक उन्हें दोनों लोगों पर शक हुआ, तो ब्रेसलेट न होने का बहाना बनाकर उन्हें जाने को कहा। इतने में दोनों ने पिस्तौल निकालकर उनकी पत्नी के सामने रख दिया। दोनों लोगों ने धमकाया कि हल्ला मचाओगे तो गोली मार देंगे। वे पहल डर गए, लेकिन बाद में हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकलने लगे।

इतने में एक ने पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। जिससे दोनों लुटेरे भाग गए। लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू पहुंचे और पुलिस अफसरों से लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, शीतल अंगुराल ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।






