डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में मान सरकार द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
चल-अचल संपत्ति फ्रीज
खबर है कि पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी मुताबिक पंजाब (Punjab) के गांव मीरपुर में सरदूलगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात नशा तस्कर की चल-अचल संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा दिया, ताकि संपत्ति की खरीद-फरोख्त न हो सके। पुलिस ने बताया कि शगनदीप सिंह उर्फ सगनी पर नशा तस्करी के गंभीर आरोप हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं 11 जून 2025 को उसे 260 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद एक और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी की होंडा सिटी कार और रिहायशी मकान को फ्रीज कर दिया है।






