​​Jalandhar: जालंधर में ज्वेलरी शॉप पर लूट की कोशिश, ज्वेलर दंपती ने दिखाई बहादुरी

जालंधर वेस्ट के एक व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश का मामला सामने आया है।

Daily Samvad
3 Min Read
Robbery took place at jewelry shop in Jalandhar West
Highlights
  • जालंधर वेस्ट में ज्वेलरी शॉप पर लूट की कोशिश
  • साहसी दंपती ने बदमाशों को खदेड़ा
  • सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। ​​Jalandhar: पंजाब के जालंधर वेस्ट के एक व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे और हथियार दिखाकर वहां मौजूद शॉप मालिक और उनकी पत्नी से ज्वैलरी लूट की कोशिश की।

पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद

मगर, शॉप मालिक और उनकी पत्नी साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों से भिड़ गए। दोनों ने बदमाशों के हाथों में हथियारों का भी फिक्र नहीं किया और काउंटर पर चढ़कर बदमाशों को दरवाजे के बाहर धकेल दिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Former MLA Sheetal Angural arrived at the scene
Former MLA Sheetal Angural arrived at the scene

अब पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। उधर, भरे बाजार हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की

घटना के बाद बाजार के अन्य व्यापारी भी सहमे हुए हैं। उन्होंने बढ़ती वारदातों को लेकर रोष जताया है। कारोबारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद व्यस्त है, थाना भी नजदीक है, इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने सीपी धनप्रीत कौर से अपील की वैस्ट इलाके में क्राइम की वारदातें बढ़ती ही जा रही है।

CCTV
CCTV

इलाके में बढ़ती वारदातों पर चिंता

कारोबारी वर्मा ने कहा कि वेस्ट इलाके में लगातार लूट, झगड़े और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। मेहनत से कमाने वालों को ही बार-बार निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से अपील की कि अपने इलाके पर ध्यान दें। पुलिस को सख्त आदेश दें। इलाके में चेकिंग और पुलिस नाके लगाए जाने चाहिए।

The shop owner giving details of the incident
The shop owner giving details of the incident

प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील

कारोबारी वर्मा ने कहा कि यह मांग केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा के लिए है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि आठ-दस दुकानें सुनियारे की है। इसके अलावा पूरी मार्केट है, जहां पर 2 मुलाजिम का एक पक्का नाका होना चाहिए। साथ में पीसीआर गश्त बढ़ानी चाहिए।















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *