डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज एक प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) क्षेत्र में विकास कार्य बड़ी तेजी से चल रहे हैं। सड़कों, सीवरेज, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। भगत के अनुसार जालंधर (Jalandhar) वेस्ट में जो बचे-खुचे नशा तस्कर थे, वे या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर क्षेत्र छोड़कर भाग चुके हैं।

नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि पुलिस जल्द ही नशा तस्करी, अवैध कारोबार और संगठित अपराध पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके लिए आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
उन्होंने आगे विश्वास जताया कि आने वाले समय में जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) एक साफ-सुथरा, सुरक्षित और अपराध मुक्त क्षेत्र बनेगा। इसके लिए सरकार, प्रशासन और पुलिस मिलकर लगातार प्रयासरत हैं।

प्रशासन का सहयोग करे पब्लिक
मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे और अपराध के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें, ताकि समाज को सुरक्षित और बेहतर बनाया जा सके।






