Punjab: विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे 3.30 लाख, इमीग्रेशन सेंटर मालिक पर केस

एक युवक को दुबई भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने इमीग्रेशन सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Daily Samvad
2 Min Read
Fraud Travel Agent
Highlights
  • दुबई का सपना दिखाकर ठगा युवक
  • झांसा देकर 3.30 लाख की ठगी
  • इमीग्रेशन सेंटर मालिक पर केस
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab: एक युवक को दुबई भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर (Firozpur) की पुलिस ने इमीग्रेशन सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जाली वीज़ा और नकली टिकट थमाए

पुलिस के अनुसार, आरोप है कि शहर के एक इमीग्रेशन एजेंट ने कथित रूप से दुबई (Dubai) जाने का वादा किया और उसके बदले लगभग ₹3,30,000 रुपये लिए। इन पैसों के एवज में आरोपी ने जाली वीज़ा और नकली टिकट थमाए, जबकि असल में युवक को किसी भी वैध वीज़ा या यात्रा सुविधा का प्रबंध नहीं किया गया।

dubai
dubai

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

यह जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी फिरोजपुर सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत दरखास्त यूआईडी नंबर 700520 में शिकायतकर्ता मुदई शरणजीत उर्फ बब्बू वासी कसूरी गेट फिरोजपुर शहर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इंग्लिश हेल्पलाइन इमीग्रेशन सेंटर के मालिक अभिषेक ने उसको दुबई भेजना का झांसा देकर और विश्वास में लेकर उससे पहले ऑनलाइन गूगल पे द्वारा 75 हजार रुपए हासिल किए और बाकी के 2 लाख 55 हजार रुपए नकद लिए लिए।

3 लाख 30 हजार रुपए ठगे

शिकायतकर्ता के अनुसार कुल 3 लाख 30 हजार रुपए लेकर नामजद आरोपी ने उसको जाली वीजा और जाली टिकट दी और (विदेश) दुबई भेजने के नाम पर उससे ठगी मांरी है।

Dubai
Dubai

डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि जांच करने उपरांत नामजद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट 2014 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *