डेली संवाद, बठिंडा। Punjab Police SHO Suspended News: पंजाब सरकार (Punjab Government) नशा तस्करों के साथ सांठगांठ करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। बठिंडा (Bathinda) जिले के संगत थाना क्षेत्र में ड्रग तस्करी के मामलों में लापरवाही और खराब परफॉर्मेंस के आरोपों के चलते थाना प्रभारी (SHO) दलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
जानकारी के अनुसार, संगत थाना पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के बॉर्डर पर स्थित है, जो ड्रग तस्करी के लिहाज से एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। बताया जा रहा है कि हरियाणा और राजस्थान (Rajasthan) से पंजाब (Punjab) के बठिंडा जिले में प्रवेश करने वाले कई ड्रग तस्कर संगत थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। इस कारण यह इलाका लंबे समय से पुलिस की विशेष निगरानी में रहता है।

ड्रग तस्करों के साथ सांठगांठ
बावजूद इसके, आरोप है कि संगत थाने की ओर से ड्रग तस्करों के खिलाफ अपेक्षित सख्ती नहीं बरती गई और कई मामलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उच्च अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि संगत थाना क्षेत्र में सक्रिय ड्रग नेटवर्क पर काबू पाने में SHO दलजीत सिंह की भूमिका संतोषजनक नहीं रही।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
आरोप यह भी है कि कुछ मामलों में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे तस्करों को भागने का मौका मिला। इन्हीं आरोपों को गंभीरता से लेते हुए SSP बठिंडा अमनीत कोंडल ने SHO दलजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

ड्रग्स के खिलाफ मुहिम
इस जांच की जिम्मेदारी SP रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है, जो दलजीत सिंह की कार्यप्रणाली, ड्रग मामलों में की गई कार्रवाई और कथित लापरवाही की गहन जांच करेंगे। SSP अमनीत कोंडल ने साफ किया है कि ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाकों में तैनात पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यहां से होकर अंतरराज्यीय तस्करी की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में यदि कोई अधिकारी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करता, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल नए SHO की तैनाती नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि संगत थाना क्षेत्र में ड्रग तस्करी की गतिविधियां लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थीं। कई बार ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग भी की थी। SHO के सस्पेंड होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि अब इस इलाके में ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
फिलहाल, संगत थाने में नए प्रभारी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि कानून व्यवस्था और ड्रग विरोधी अभियान पर कोई असर न पड़े। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।






