डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर के विकास कामों के प्रस्तावों पर मुहर लगाने के लिए नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी (F & CC) की बैठक मंगलवार को होगी। मेयर वनीत धीर की अगुवाई में होने वाली एफएंडसीसी की बैठक में कई प्रस्ताव रखे जाएंगे।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhri) ने बताया कि नगर निगम के फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक 30 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। इसमें 32 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इन प्रस्तावों में शहर के विकास काम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
जालंधर नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक में मयेर वनीत धीर की अगुवाई में कमिश्नर संदीप ऋषि, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद कविता सेठ और पार्षद हितेश ग्रेवाल शामिल होंगे।






