डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में शादी से पहले एक युवक ने होटल में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में युवक ने शादी से पहले लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। उसकी लाश रायकोट में बरनाला चौक के पास स्थित सिमर होटल के कमरे में मिली।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बताया जा रहा है कि उसकी 16 जनवरी को शादी होने वाली थी। मृतक युवक की पहचान कमल के रूप में हुई है जो सिमर होटल में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की।
मानसिक रूप से था परेशान
इसके बाद दोस्तों को घर छोड़कर फिर होटल लौट आया और सुबह उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के दोस्तों ने बताया कि जब से उसकी शादी की तारीख तय हुई थी तब से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा था।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कमल अक्सर भावुक हो जाता था और रो पड़ता था। इसके अलावा अपने बढ़ते वजन को लेकर भी वह तनाव में रहता था और इलाज को लेकर दोस्तों से बातचीत करता रहता था।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही होटल के कमरे को सील कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है।







