डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोगों की सुरक्षा और सुविधा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देते हुए, लद्देवाली फ्लाईओवर पर लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को हमेशा के लिए हल कर दिया गया है।
फ्लाईओवर का लुक बेहतर हुआ
स्ट्रीट लाइटें बंद होने से इलाके के लोगों, राहगीरों और गाड़ी चलाने वालों को, खासकर रात के समय परेशानी और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था। लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, अब फ्लाईओवर पर नई और अच्छी क्वालिटी की स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं। इससे ट्रैफिक सुरक्षा बेहतर हुई है और फ्लाईओवर का लुक भी बेहतर हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
नई लाइटिंग से राहगीरों और गाड़ी चलाने वालों को बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर और सभी वार्ड के लोग भी मौजूद थे। सभी साथियों ने मिलकर यह पक्का किया कि लोगों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं का तुरंत और हमेशा के लिए हल हो जाए।
सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
इस बारे में हलका इंचार्ज जालंधर सेंट्रल नितिन कोहली ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश जालंधर के हर इलाके में बेसिक सुविधाओं को मज़बूत करना है। लोगों की उठाई गई हर समस्या का समय पर और पक्का हल करना हमारी ज़िम्मेदारी है।”

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों के हित को प्राथमिकता देते हुए शहर की सुरक्षा, सफ़ाई और इंफ़्रास्ट्रक्चर को लगातार मज़बूत कर रही है। ऐसे विकास के काम आगे भी जारी रहेंगे ताकि जालंधर के लोगों को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएँ मिल सकें।







