डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में अपराध लगातार बढ़ता जा रहे है। अपराधी बिना किसी डर के घटना को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसा ही एक मामला अब जालंधर (Jalandhar) से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर में चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई है।
युवक की चाकू मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में दोस्तों में शुरू हुआ मामूली विवाद एक हिंसक रूप में बदल गया और इस दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामला जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत रविदास कॉलोनी का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय आशु के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के करीब 4 बजे , निवासी रविदास कॉलोनी निवासी आशु अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका दोस्तों के साथ विवाद हो गया।
ज्यादा बहने से मौके पर मौत
वहीं देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने उसके पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू लगने से आशु का काफी खून बह गया। खून ज्यादा बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।








