डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की वारदातें सामने आती रहती है। ऐसा ही एक घटना सामने आ रही है। खबर है कि लूट इरादे से सुनार की दुकान में फायरिंग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के बटाला रोड इलाके में एक सुनार की दुकान पर लूट के इरादे से घुसे दो युवकों ने फायरिंग कर दी। दुकान मालिक ने सूझबूझ से और आसपास एकत्रित हुए लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन बेचने का बहाना बनाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
दुकान मालिक विक्की शर्मा ने जब सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकान के साइड हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान विक्की शर्मा ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।







