डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में आज तेजी आई है। सोने की कीमत में 1,400 रुपये से अधिक की तेजी आई जबकि चांदी की कीमत करीब 12,000 रुपए उछली।
MCX पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,34,942 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज यह 1,36,000 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,36,403 रुपये तक हाई और 1,35,292 रुपये तक लो गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
12.20 बजे यह 1,050 रुपये की तेजी के साथ 1,35,992 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की कीमत में आज शानदार तेजी दिख रही है। 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 224429 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी और आज 2,31,100 रुपये पर खुली।
शुरुआती कारोबार में यह 2,36,991 रुपये तक उछली। 12.20 बजे यह 12122 रुपये यानी 5.4 फीसदी तेजी के साथ 2,36,551 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सत्र में यह 2.54 लाख रुपये के पार पहुंची थी लेकिन अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुई थी।






