डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation job: जालंधर नगर निगम (alandhar Municipal Corporation) में 1196 पदों पर भर्ती निकाली गई है। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन फार्म नगर निगम जालंधर की वेबसाइट www.mcjalandhar.in पर डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) में गार्डन बेलदार, सफाई सेवक, सीवरमैन, रोड बेलदार और फिटर कुली के 1196 पदों पर भर्ती होगी। इनकी सैलरी 18 हजार रुपए होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म 10 जनवरी से नगर निगम की वेबसाइट www.mcjalandhar.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
इन पदों पर निकली भर्ती
- गार्डन बेलदार – 406 पद
- सफाई सेवक – 440 पद
- सीवरमैन – 165 पद
- रोड बेलदार – 160 पद
- फिटर कुली – 25 पद

ऐसे शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
- भर्ती हेतु आवेदन फार्मों को वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, जो 10 जनवरी 2026 से शुरू होगी
- भर्ती के लिए भरे गए फार्मों को नगर निगम द्वारा डेजीगनेट किए गए सैंटरों पर 15 जनवरी 2026 से जमा होगा।
- भर्ती के लिए आवेदन प्रपत्रों को नगर निगम द्वारा डेजीगनेट किए गए सैंटरों पर 27 फरवरी 2026 तक शाम 5 बजे तक ही जमा होगा।
- भर्ती सरकार के आरक्षण संबंधी निर्देशों (रोस्टर) के अनुसार होगी। भर्ती के लिए रोस्टर संबंधी चयन कमेटी का निर्णय सही/अंतिम समझा जाएगा।
- भर्ती संबंधी कोई भी शुद्धिपत्र नगर निगम जालंधर की वेबसाइट www.mcjalandhar.in पर ही प्रकाशित किया जाएगा।

पारदर्शी होगी भर्ती प्रक्रिया
पंजाब सरकार ने एक महीने पहले इन पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया था। मेयर वनीत धीर ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है।






