डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज से बारिश होने की संभावना है, जो 1 जनवरी तक जारी रह सकती है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचने के कारण हुआ है।
मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे और हल्की बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जिससे हवाई और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इसी बीच, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर मंगलवार शाम से हिमपात शुरू हो गया। पंजाब में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। वर्तमान में तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा में गरज और बिजली गिरने की संभावना है।






