डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब में गोलीबारी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर फायरिंग हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के गांव बल कलां में फायरिंग हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार किसी पुरानी रंजिश को लेकर ये हमला किया गया है जिसमें एक युवक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं उसका भाई भी गोली लगने से गंभीर घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक-दूसरे को जानते थे और पहले सामान्य बातचीत हो रही थी।
पुरानी कहासुनी को लेकर बढ़ी बहस
इसी दौरान पुरानी कहासुनी को लेकर बहस बढ़ गई और आरोपियों ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कई राउंड चलाए गए, जिसमें दोनों भाइयों को गोलियां लगीं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।







