डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) को भारी संख्या में मुलाजिम मिलेंगे जिससे लोगों को बार-बार अपने केसों के लिए थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मार्च 2026 में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को करीब 1600 मुलाजिम मिलेंगे। यह सारे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एएसआई पर तैनात होंगे। यह प्रमोशनल आधार नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये सारे मुलाजिम ट्रेनिंग पर गए हुए हैं।

125 करोड़ वाहनों की अपग्रेडेशन
पंजाब पुलिस (Punjab Police) को मुलाजिम मिलने के बाद डायल 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस मदद के लिए सिर्फ पांच से आठ मिनट तक पहुंच जाएगी। अभी ये रिस्पांस टाइम दस से 13 मिनट है। जिसको अब सुधारने का फैसला लिया है जिसके चलते लोगों तक जल्दी मदद पहुंच पाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इसके लिए मोहाली के सेक्टर-89 में 200 करोड़ की लागत से मॉडर्न कंट्रोल रूम बनेगा। इसके साथ ही पीसीआर के लिए 8100 नए वाहन खरीदने जा रहे है। वहीं 125 करोड़ वाहनों की अपग्रेडेशन पर खर्च किए जाएंगे। वहीं पंजाब पुलिस ने तीन सालों में 800 करोड़ से वाहनों को अपग्रेड करने पर खर्च किए गए है।






