डेली संवाद, चंडीगढ़। Swiggy Zomato Worker Strike: आज नए साल के जश्न में खलल पैदा हो सकती है। अगर आप भी नए साल पर ऑनलाइन आर्डर करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है नहीं तो आपका भी नया साल खराब हो सकता है।
दरअसल नए साल से ठीक पहले, 31 दिसंबर को, Zomato, Swiggy, Blinkit, Zepto, Flipkart, BigBasket और Amazon जैसे प्रमुख प्लेटफार्मों से जुड़े गिग वर्कर्स ने देशव्यापी हड़ताल (Swiggy Zomato Worker Strike) की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इस हड़ताल से नव वर्ष की पूर्व संध्या के जश्न में बाधा आ सकती है, क्योंकि भोजन, किराने का सामान और अन्य ऑनलाइन डिलीवरी की मांग सामान्य से अधिक है। बता दे कि डिलीवरी पार्टनर अपनी घटती कमाई, असुरक्षित 10 मिनट की डिलीवरी मॉडल, सामाजिक सुरक्षा की कमी और एल्गोरिदम के दबाव के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
डिलीवरी का मॉडल श्रमिकों पर खतरनाक
यूनियनों का दावा है कि लाखों श्रमिक इसमें शामिल होंगे, जिससे बड़े शहरों में डिलीवरी सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है। गिग वर्कर्स का कहना है कि 10-20 मिनट की डिलीवरी का मॉडल श्रमिकों पर खतरनाक दबाव डालता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
इस हड़ताल का मुख्य कारण फास्ट-मूविंग बिजनेस कंपनियों का ’10 मिनट में डिलीवरी’ मॉडल है, जिसे श्रमिक जानलेवा और असुरक्षित बता रहे हैं। मुख्य मांगों में डिलीवरी पार्टनरों के लिए न्यूनतम मासिक आय 24,000 रुपये, राइड-हेलिंग ड्राइवरों के लिए 20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर और उन्हें ‘पार्टनर’ के बजाय ‘कर्मचारी’ का कानूनी दर्जा देना शामिल है, ताकि वे श्रम कानूनों के दायरे में आ सकें।







