डेली संवाद, कपूरथला। Firing In Punjab: पंजाब में गोलीबारी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
दो बाइकों पर आए बदमाशों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) के मोहल्ला सीनपुरा में दिन दहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या दी गई है। बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर आए बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
वहीं मृतक महिला की पहचान हेमप्रीत कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका एक महीने पहले ही विदेश से लौटी थी और उसका पति और बेटा विदेश में रहता है। गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






